Monday, October 24, 2016

Daily Current Affairs -25/10/2016

•    वह खिलाड़ी जिसे हाल ही में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषण की गई: सुनील गावस्कर

•    लद्दाख क्षेत्र में आठ सौ साल पुराने जिस गांव में सौर माइक्रो ग्रिड का इस्तेरमाल कर पहली बार बिजली पहुंचाई गयी: ईचू गांव

•    वह इस्लामिक देश जिसने हाल ही में देश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किए जाने हेतु कानून पारित किया: इराक

•    विश्व का सबसे पुराना एवं भारतीय नौसेना का सबसे विशाल विमानवाहक पोत जिसे हाल ही में कोच्ची में सेवानिवृत किया गया: आईएनएस विराट

•    अमेरिका के जिस दिग्गज कंपनी ने मनुष्य जैसा भाषण तैयार करने वाला सिस्टम बनाया: माइक्रोसॉफ्ट

•    विश्व  बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जिस देश को दो अरब डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की: बांग्लाेदेश

•    वह देश जिसकी टीम को हराकर भारत ने कबड्डी विश्व कप-2016 जीता: ईरान
•    वह कंपनी जिसने हाल ही में एलपीजी गैस के खुदरा क्षेत्र में व्यापार आरंभ किये जाने की घोषणा की: रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड

•    भारत और जिस देश ने वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग फिर से शुरू किए: इटली

•    24 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता हैं: संयुक्त राष्ट्र दिवस

•    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं: बहरीन

•    फीफा फुटबॉल विश्वकप 2018 का आयोजन जिस देश में होना निर्धारित की गई: रूस

•    जिस बैंक ने उत्तर पूर्व में सिलचर को अपने 5वें जोन के रूप में घोषित किया: भारतीय स्टेट बैंक

•    जिस टेलिकॉम कंपनी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने उसकी योजना आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग को मंजूरी प्रदान की: रिलायंस जियो

Share This
Previous Post
Next Post