Daily Current Affairs - 16 June 2017
• हाल ही में आरबीआई ने नई सीरीज मे 500 के नोट जारी किए. 500 रुपए के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का यह अक्षर लिखा हुआ है- A
• जिस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है- गूगल
Daily Current Affairs - 14 - 15 June 2017
Daily Current Affairs - 12 13 June 2017
• वह देश जिसके द्वारा समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा भारत में विकास कार्यो के लिए 150 मिलियन डॉलर की राशि जारी की गयी – चीन
• वह समूह जिसने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की घोषणा की – अडानी ग्रुप
• वह लेखक जिन्हें वर्ष-2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया – डेविड ग्रॉसमैन
• इन्हें हाल ही में ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया - नीरू चड्ढा
• इस देश ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों ओसामा अहमद अतर, मोहम्मद शफी अरमार और मोहम्मद अल बिनाली को ब्लैकलिस्ट घोषित किया – अमेरिका
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिस देश की कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई को प्रतिस्पर्धा अधिनियमों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए 87 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- दक्षिण कोरिया
• पांचवी भारत-दक्षिण कोरिया वित्त वार्ता जिस स्थान पर आयोजित की गयी है- सियोल
• जून 2017 को अधिकृत पूँजी 775 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की कुल अधिकृत पूँजी जितनी हो गई है- 2,500 करोड़ रुपए
• वह बल्लेबाज़ जिसने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया- विराट कोहली
• भारत में जनहित याचिका की शुरुआत करने वाले जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश का हाल ही में निधन हो गया- पी.एन. भगवती
• वह देश जिसने एससीओ सदस्यों के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि और निर्बाध व्यापार का आहवान किया- भारत
• इन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया – रुचिरा कम्बोज
• वह देश जिसमें ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है- चीन
• यूरोपियन यूनियन एवं फ्रांस द्वारा जिस देश को ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ परियोजना के तहत 3.5 मिलियन यूरो दिए जाने की घोषणा की गयी- भारत
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में पहले से हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- बांग्लादेश
• विश्व बैंक ने जिस देश की कमजोर होती जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है- अफगानिस्तान
• जिस राज्य के नालंदा जिले के जल संरक्षण के एक मॉडल को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चुना गया है- बिहार
• रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी जिस मिसाइल का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया है- नाग
• अडानी ने जिस राज्य में 315 करोड़ रुपये के सोलर पीवी प्लांट की स्थापना की है- उत्तर प्रदेश
• वेरिज़न ने जिस कंपनी के अधिग्रहण को लगभग 4.5 अरब डॉलर में पूरा करने की घोषणा की है- याहू
• ऑसिन्डेक्स-17 संयुक्त अभ्यास भारत और जिस देश के बीच आयोजित हो रहा है- ऑस्ट्रेलिया
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि सहयोग पर आधारित भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी- फिलिस्तीन
• जिस मंत्रालय ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े (आईडीसीएफ) का शुभारंभ किया- स्वास्थ्य मंत्रालय
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच युवा मामले पर आधारित सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- आर्मेनिया
• सौरमंडल का सबसे पुराना ग्रह है- बृहस्पति
• जिस आइआइटी संस्थान ने रेशम से ‘फोटो डिटेक्टर’ बनाया- आइआइटी खड़गपुर
• भारत के रक्षा मंत्रालय ने जिस देश से 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया- अमेरिका
