Wednesday, June 14, 2017

Daily Current Affairs - 14 June 2017

•    जीतू राय और हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्व कप में निम्न में से कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – शरद कुमार जैन

•    भारत का वह राज्य जिसने भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अलग टाइम ज़ोन की मांग की है – अरुणाचल प्रदेश

•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसे एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – एंडी मरे

•    वह राज्य जहां जल संवर्धन के लिए जल संचयन परियोजना शुरू की गयी – बिहार

•    वह संस्था जिसके द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बाल मजदूरी पायी गयी – क्राई

•    मध्यप्रदेश सरकार ने मंदसौर हिंसा की न्यायिक जांच हेतु आयोग का गठन किया है,आयोग का अध्यक्ष जिसको नामित किया गया - न्यायमूर्ति जे के जैन

•    केन्द्र सरकार ने देश भर में जितने आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी अस्पतालों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी- सौ

•    हाल ही में जिस देश में दक्षिण-पूर्वी पर्वतीय इलाकों में लगातार वर्षा से भूस्खलन के कारण 42 लोगों की मौत हो गई-  बंग्लादेश

•    केंद्र ने भारत-म्यामां सीमा पर लोगों के मुक्त आवागमन के नियमों की जांच हेतु विशेष समिति गठित की, समिति की अध्यक्षता जिसको सौंपी गई - आतंरिक सुरक्षा विशेष सचिव (गृहमंत्रालय)

•    जिस अमेरिकी देश ने ताइवान के साथ लंबे समय से चले आ रहे राजनयिक संबंध तोड़कर चीन के साथ संबंध स्थापित कर लिये- पनामा

•    जिस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक छोटे अणु को संश्लेषित किया है जो एक एंटीकैंसर एजेंट के रूप में कार्य करता है- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु

•    महेश मनगांवकर जिस देश के इंटरनेशनल क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में रनर-अप घोषित किये गए हैं- न्यूजीलैंड

•    जिस देश के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ ने मुंबई महापौर शतरंज का खिताब जीता है- वियतनाम

•    रामचंद्र गुहा के बाद जिसने बीसीसीआई के पैनल को छोड़ने की घोषणा की है- विक्रम लिमये

Share This
Previous Post
Next Post