Sunday, April 29, 2018

Current Affairs 23 to 29 April 2018


•    विश्व की सबसे उम्रदराज महिला का नाम जिनका हाल ही में 117 वर्ष की आयु में जापान मंक निधन हो गया – नबी ताजिमा

•    वह भारतीय कंपनी जिसने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया – टीसीएस

•    आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम - बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)

•    हाल ही में इसके द्वारा कहा गया कि यदि चीन की ओर से तिब्बत की संस्कृति को विशिष्ट पहचान और सम्मान मिले तब वे चीन के साथ रह सकते हैं – दलाई लामा

•    दलितों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु राहुल गांधी द्वारा आरंभ किये गये अभियान का नाम है – संविधान बचाओ अभियान

•    ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए हाल ही में सरकार ने इस अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की – ग्राम स्वराज अभियान

•    भारत के इस सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है – लखनऊ

•    वह सोशल मीडिया कंपनी जिसने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 1.5 अरब यूज़र्स का डेटाबेस अपने आयरलैंड स्थित इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर से अमेरिका भेजेगी – फेसबुक

•    वह देश जिसने देश की नेशनल असेंबली ने शरणार्थी नियमों को कड़ा करने वाले नए आव्रजन बिल को पारित कर दिया – फ्रांस

•    हाल ही में इस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई - गूगल

•    मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को माफ़ करने वाली उनकी जेसिका की बहन का नाम है – सबरीना लाल

•    वह देश जिसके एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया – चीन

•    वह राज्य जहां से 27 वर्ष बाद पूरी तरह से अफस्पा हटाया गया - मेघालय

•    हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार इस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई – डॉल्फिन

•    टाटा ने इन्हें वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है – एस जयशंकर

•    विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं – भारत

•    इन्हें हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है - अबिये अहमद

•    इन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया – आर. बी. पंडित

•    लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने इस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की - डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

•    जिस शहर में पहले अंतरराष्ट्री य एसएमई सम्मेेलन का आयोजन किया गया- नई दिल्ली

•    अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है- रूस

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के मांडला में 'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान' की शुरुआत की- मध्य प्रदेश

•    वह विमान जो भारतीय वायुसेना की विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट में जल्द ही शामिल किया जाएगा- डकोटा डीसी -3

•    भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू-कश्मीर

•    जिस देश की नेशनल असेंबली ने विवादास्पद आव्रजन कानून पारित किया है- फ्रांस

•    इन्होने हाल ही में शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता – शहज़ार रिज़वी

•    वह देश जहां 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर दिखा – चीन

•    इन्हें हाल ही में दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – एडमिरल हैरी हैरिस

•    इन्हें हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – वारंगल की दरियां तथा अदिलाबाद डोकरा

•    एक विरासत अपनाएं परियोजना के तहत इतने विरासत स्थलों की देखरेख के लिए 9 एजेंसियों को आशय पत्र प्रदान किये गये – 22

•    भारत के पड़ोसी देश से हाल ही में इस नेता को ग्लोबल वीमेंस लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित किया गया - शेख हसीना (बांग्लादेश)

•    जिस मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया- मानव संसाधन विकास मंत्रालय

•    प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में वडोदरा स्थित डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्र क्चनर लिमिटेड की जितने करोड़ रूपए की संपत्तियां जब्त3 की-1122 करोड़ रूपए

•    भारत, विश्व बैंक ने जिस राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश

Share This
Previous Post
Next Post