Wednesday, October 10, 2018

Daily Current Affairs : 10/10/2018



•    हाल ही में जिस राज्य के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले संविधान पीठ के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है- केरल

•    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर जितने अक्टूबर कर दी-31 अक्टूबर

•    हाल ही में जिस देश ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज किया है और इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू (नौसेना अभ्यास) से हट गया है- जापान

•    चीन और जिस देश के बीच व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य मौजूदगी में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की- अमेरिका

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया- ओडिशा

•    वह राज्य जहां मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई – अरुणाचल प्रदेश

•    रामनाथ कोविंद द्वारा इस देश की यात्रा के दौरान दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – ताजिकिस्तान

 

•    आरएएफ की पांच नई बटालियनों के गठन के बाद देश में कुल बटालियनों की संख्या हो जाएगी – 15

•    वह राज्य जिसने आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ का गठन किया है – कवच

•    वह स्थान जहां जीका वायरस से 22 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई है – जयपुर


Recently, a review petition has been filed in the Supreme Court on the decision of the Constitution Bench that permits women of all ages to enter the Sabarimala temple in the state- Kerala


• The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has increased the last date of filing of income tax returns and audit reports for companies from October 15 to Oct Oct- 31 October


• Recently, the country which rejected its demand for South Korea's demand to remove a 'rising sun' flag of the World War II from its warship and has escaped from the International Fleet Review ( Japan Navy) - Japan


• Foreign Ministers of the two countries met in Beijing amid growing tensions over the growing tension between the Chinese and the country which has fueled trade war and increased military presence in the South China Sea by Beijing- America


• Chief Minister Naveen Patnaik launched the construction of Kusum Scheme recently - Odisha


• The state where the Chief Minister's Empowerment Farmer Scheme and the Chief Minister's Agricultural Group Scheme were launched - Arunachal Pradesh


• During the visit to this country by Ramnath Kovind, a grant of US $ 20 million was given and nine agreements were signed - Tajikistan


• After the formation of five new battalions of the RAF, there will be total battalions in the country - 15


• The state that has formed the anti-terrorism force 'Armor' - Armor


• Location where the Zika virus has confirmed 22 infections - Jaipur

Share This
Previous Post
Next Post