• जिस देश ने हाल ही में पहली बार एक साथ हाइपरसॉनिक विमान के तीन मॉडलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- चीन
• अमेरिका और जिस देश के बीच 30 सितम्बर 2018 को नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई- कनाडा
• तुर्की में आयोजित विश्व कप फाइनल्स में भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा में लिज़ा उनरू को हराकर जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक
• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोजीं हैं- भारत
• हाल ही में समाप्त हुए एशिया क्रिकेट कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ जिसे चुना गया- शिखर धवन
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं का उद्घाटन किया – गुजरात
• वह राज्य जिसने चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की – असम
• वह तकनीकी कम्पनी जिसके साथ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने #LooReview अभियान आरंभ किया है – गूगल
• पेट्रोलियम मंत्रालय ने वैकल्पिक ईंधन के उपयोग के तौर पर कंप्रेस्ड बायो गैस को बढ़ावा देने हेतु इस पहल का आरंभ किया –स्टैट
• वह देश जहां टेस्ट ट्यूब तकनीक द्वारा शेर के शावकों के जन्म में सफलता हासिल की गई – दक्षिण अफ्रीका