• बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक जिस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा- साल 2022
• एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश जो है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है- सिंगापुर
• वह अफ्रीकी देश जिसने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है- सियरा लियोन
• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़कर जिस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है- जापान
• जिसने 10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ बन गए- हरविंदर सिंह
• रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले में 157 देशों की सूची में जो देश 147वें स्थान पर है- भारत
• पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस समय से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण कराये जाने की घोषणा की गई – जनवरी 2019
• इन्हें हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया – तुषार मेहता
• वह यूनिवर्सिटी जिसने हाल ही में विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है – वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
• हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्यों में आये चक्रवातीय तूफ़ान का नाम है – तितली
• एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाया जा रहा वह कैफ़े जिसे हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है – शीरोज़ हैंगआउट
• इन्होने हाल ही में आईडीबीआई बैंक के एमडी तथा सीईओ का पदभार संभाला है – राकेश शर्मा