Saturday, October 13, 2018

Daily Current Affairs : 13/10/2018

Daily Current Affairs : 13/10/2018


•    जिस देश में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 17वीं सीएचजी बैठक आयोजित की गई- ताजिकिस्तान

Current Affairs in English

•    हाल ही में इंडोनेशिया और जिस देश के बीच समन्वयित गश्त का आयोजन इंडोनेशिया में किया जा रहा है- भारत




•    कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस. जयकुमार को जितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया है- एक साल



•    निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के जिस पूर्व चेयरपर्सन को सलाहकार नियुक्त किया है-अरुंधती भट्टाचार्य



•    विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी मानव पूँजी सूचकांक में भारत को दिया गया स्थान है – 115वां



•    वह देश जिसकी द्वारा निर्मित सोयुज़ रॉकेट की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी – रूस



•    वह नदी जिसके लिए केंद्र सरकार ने पहली बार न्यूनतम मात्रा में पानी के प्रवाह को अनिवार्य करने की घोषणा की है – गंगा



•    असम का वह स्थान जहां हाल ही में रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा आरंभ की गई – माजुली



•    पर्यावरणविद तथा गंगा एक्ट की मांग करने वाले एक्टिविस्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रोफेसर जी डी अग्रवाल



•    वोडाफोन द्वारा हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए आरंभ की गई पहल का नाम है – sakhi

Current Affairs in English

Share This
Previous Post
Next Post