Tuesday, October 16, 2018

Daily Current Affairs : 16/10/2018


•    भारत ने इंडोनेशिया में हुए 2018 एशियन पैरा गेम्स में जितने पदक जीतकर टूर्नामेंट इतिहास में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है- 72


•    जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को जितने लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर मुहैया कराने का निर्णय लिया है-5 लाख रुपये




•    कैबिनेट नियुक्ति समिति ने जिसे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का महानिदेशक नियुक्त किया है- डॉ. शेखर मंडे



•    वह देश जिसने हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहर कप 2018 जीता- ब्रिटेन



•    भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने युवा ओलिंपिक खेल 2018 में बैडमिंटन में जो पदक जीता- रजत पदक



•    वह राज्य जिसे विश्व के पहले ऑर्गनिक राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है – सिक्किम



•    इन्होने हाल ही में साहित्य में नोबेल पुरस्कार के स्थान पर न्यू एकेडमी अवार्ड जीता है -  मैरीसे कोंडे



•    हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2018 में भारत को हासिल हुई रैंकिंग है – 103



•    वह योजना जिसे स्वर्ण निवेश के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है - गोल्डक बॉन्डी



•    नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2018 के अनुसार देश में होने वाली संक्रामक बीमारियों में सांस संबंधी बीमारियों का इतना प्रतिशत शामिल है – 69 प्रतिशत

...See More

Share This

Related Posts