Thursday, October 4, 2018

Daily Current Affairs : 05/10/2018

• Place where Prime Minister Narendra Modi organized the first meeting of the International Solar Coalition - New Delhi

• The country which launched 'Operation Sea Friendly' to help people affected by earthquake and tsunami in Indonesia - India


• The former England opening batsman has resigned as the Director of the English Cricket Board - Andrew Strauss


• The bank has imposed a fine of Rs 5 crore on the bank not to abide by the rules recently - Federal Bank


• President Justice Ramnath Kovind administered the oath of Justice to the 46th Chief Justice of India on October 3, 2018 - Ranjan Gogoi


• The Union Cabinet has ratified the MoU for the bilateral cooperation between India and India in the field of road traffic and road industry - Russia


• In place of Chanda Kochar, he has recently been made MD and CEO of ICICI Bank - Sandeep Bakshi


• State where clean rail has been started after Mumbai - Delhi


• The bank which recently launched the National Level Entrepreneur Awareness Campaign "Enterprise Ablishna" - SIDBI


• Among the scientists awarded in the Chemistry category of the Nobel Prize, there are three scientists besides American scientists Frances Arnold, George P. Smith - Gregory Winter

• International organization which recently issued global cleanliness and health guidelines - United Nations

View Translate : Click Here

•    जिस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार


•    इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत


•    इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस


•    आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- फेडरल बैंक


•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को जिस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई


•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और जिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस


•    चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी


•    वह राज्य जहां मुंबई के बाद स्वच्छ रेल आरंभ की गई है – दिल्ली


•    वह बैंक जिसने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी


•    नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ के अलावा तीसरे वैज्ञानिक हैं - ग्रेगोरी विंटर


•    वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किया – नई दिल्ली


•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में वैश्विक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किये – संयुक्त राष्ट्र

.... See More

Share This
Previous Post
Next Post